ओबामा के खिलाफ मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी

31_07_2014-31barack1aवाशिंगटन। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने बंटा होने के बावजूद रिपब्लिकन के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसमें राष्ट्रपति बराक ओबामा पर मुकदमा चलाने की बात कही गई है। ओबामा पर 2010 में हेल्थ केयर कानून लागू करने में अपनी संवैधानिक शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।

सदन में बहुमत वाली रिपब्लिकन पार्टी द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव बुधवार को 201 के मुकाबले 225 मतों से पारित हुआ। इस पर ओबामा ने कहा कि यह समय की बर्बादी है। सांसदों को अमेरिकी लोगों के लिए अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर समय देना चाहिए। उन्होंने इसे राजनीतिक तमाशा करार दिया और कहा कि उन्होंने खुद कार्रवाई की क्योंकि कांग्रेस (संसद) उनकी सहायता के लिए कुछ नहीं कर रही। सभी रिपब्लिकन सांसद ओबामा के हेल्थ केयर कानून का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ओबामा ने स्वास्थ्य सेवाओं में फेरबदल कर संवैधानिक शक्तियों का उल्लंघन किया है। उन्होंने ओबामा पर अवैध तरीके से कानून में बदलाव करने का आरोप लगाया है। रिपब्लिकनों का कहना है कि उन्होंने कई अवसरों पर कांग्रेस को सूचित नहीं किया। जैसे अमेरिकी सैनिक बेर्गेडेल को छोड़ने के बदले क्यूबा की ग्वांतानामो बे जेल से पांच तालिबान कैदियों की रिहाई के बारे में जानकारी नहीं दी गई। जबकि ह्वाइट हाउस और डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि उनकी कार्रवाई वैध है और उन्होंने अपनी शक्तियों के दायरे में ही रहकर काम किया है।

You might also like

Comments are closed.