सैर-सपाटा करने वालों के लिए वैनकुवर पहली पसंद
वैनकुवर : इस साल के अब तक के आंकड़ों के अनुसार वैनकुवर सैर-सपाटा करने वाले विदेशी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस साल 70 हजार लोगों का रोजगार सीधे तौर पर सैर-सपाटे से जुड़ गया है, जबकि इतने ही अन्य लोग अप्रत्यख तौर पर इसका लाभ ले रहे हैं। वैनकुवर टूरिजम के प्रवक्ता पौल वाली का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सैर-सपाटे वाले लोगों की संख्या में करीब 6 प्रतिशत तथा रिहायशी संख्या में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें चीनियों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा अपने समागम करवाने के लिए वैनकुवर के चुनाव को पहल देने से स्पष्ट है कि यह शहर विश्व के सैर-सपाटा प्रेमियों की पसंद बन रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस साल चीन के यात्रा प्रेमियों की संख्या अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सैर-सपाटा के कारण वैनकुवर की आय में 360 करोड़ डालर की वृद्धि हुई है।
Comments are closed.