गुरद्वारा साहिब की पार्किंग में हुए गोलीकांड का फैसला टला

वैनकुवर : सरी के गुरद्वारा साहिब की पार्किंग में चार साल पहने हुए गोलीकांड की सुनवाई का फैसला इस सप्ताह आने की उम्मीद जताई जा रही थी, पर अदालत ने फैसले को अगले साल 29 अप्रैल तक डाल दिया, जिस बारे जान कर सभी हैरान हो गए। इस मामले में शामिल व कथित तौर पर आपराधिक दोषों का सामना कर रहे एक पंजाबी रेडियो स्टेशन के प्रबंधकीय डायरैक्टर मनिंदर गिल ने सुनवाई को अगले साल के लिए टाल दिए जाने के फैसले पर जायज ठहराया है।
यह कांड 29 अगस्त 2010 को हुआ था, जिसमें हरजीत अटवाल को गोलियां मारी गई थीं। कथित तौर पर मनिंदर गिल से हरजीत अटवाल की पहले से ही रंजिश थी। दोनों गुरुद्वारा साहिब में किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस गोलीकांड की सुनवाई करीब एक सप्ताह से काफी तेजी से की जा रही थी। इस दौरान आरोप व बचाव पक्ष के करीब सभी गवाहियां हो चुकी हैं। लोगों को उम्मीद थी कि इस बहुचॢचत मामले का फैसला अदालत द्वारा इसी माह सुना दिया जाएगा, पर सरकारी पक्ष व बचाव पक्ष के वकीलों ने अचानक ऐसी बातें जज के ध्यान में लाईं, जिस कारण जज ने फैसला सुनाने के लिए और समय रख लिया।
जज ने बताया कि न्याय करने के लिए और समय देना जरूरी है। मनिंदर गिल ने सुनवाई आगे डाल दिए जाने पर कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। तकरीबन 10 दिनों से चल रही सुनवाई दौरान लोग भारी संख्या में बी.सी. सुप्रीम कोर्ट न्यू वैस्टमिनिस्टर अदालत में पहुंच रहे थे।

 

 

 

 

You might also like

Comments are closed.