एम.पी. शौरी ने नार्थ ईस्ट क्षेत्र में बढ़ जहाजों के शोर का मामला एयरपोर्ट अथारिटी के पास उठाया
कैलगरी : कैलगरी के नए बन रहे एयरपोर्ट का जब से नया रनवे खोला है, तब से नार्थ ईस्ट क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है, क्योंकि बड़े आकार के जहाज जब उड़ाने भरते हैं तो उनका आसमानी रूट कैलगरी के नार्थ ईस्ट एरिया के ऊपर है। लोगों की शिकायत अपने हले के एम.पी. दविंदर शौरी के पास काफी अधिक संख्या में पहुंची, जिस उपरांत उन्होंने एयरपोर्ट अथारिटी बोर्ड के चेयरमैन डेविड सवैनसन से मुलाकात की तथा जहाजों के शोर संबंधी मामला उठाया। बातचीत के दौरान शौरी ने कहा कि इस हलके के लोग यह नहीं कहते कि इस नए एयरपोर्ट का रनवे इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, पर जहाजों के शोर संबंधी कोई हल निकाला जाना चाहिए। एयरपोर्ट अथारिटी संबंधी कैनेडा नैवीगेशन पर सख्त नजर रखी जा रही है कि किस तरह इन उड़ानों के रुख में कोई बदलाव ला कर रिहायशी क्षेत्र को आवाज प्रदूषण से बचाया जा सके।
Comments are closed.