छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़, तीन जवान घायल
रायपुर। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों और अर्द्धसैनिक बलों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में तीन कोबरा जवान घायल हो गए।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप ने बताया कि नक्सलियों और अर्द्धसैनिक बलों के बीच यह मुठभेड़ जिले के अरनपुर पुलिस स्टेशन के जंगलों के बीच तब हुआ जब ये जवान नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में भाग लेकर वापस लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि कोबरा के ये विशिष्ट जवान सीआरपीएएफ बटालियन [201] के यूनिट से संबंधित है जो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में भाग लेने के लिए कल गए हुए थे। नक्सलियों के एक समूह ने इन जवानों पर कैंप में वापस लौटते वक्त हमला कर दिया। जिसमें तीन जवान घायल हो गए।
Comments are closed.