कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को जेल में डाल देना चाहिए: काटजू

श्रीनगर। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि कश्मीर के सभी अलगाववादी नेताओं को जेल में डाल देना चाहिए। उनका यह बयान उस वक्त आया है जब पाक उच्चायुक्त ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है। इससे नाराज भारत ने दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद कर दिया है।

इस वार्ता के रद होने के बावजूद कश्मीरी अलगाववादी नेताओं ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ अपनी मुलाकात में किसी तरह के बदलाव से इन्कार किया है। पाकिस्तान भी इस मुलाकात के लिए तैयार है। इस बीच अलगाववादी नेता अली शाह गिलानी ने कहा है कि कश्मीर में जब तक शांति बहाली नहीं हो सकती है जब तक इसके मुद्दे को सुलझा नहीं लिया जा सकता है।

महिला अलगाववादी संगठन की प्रमुख आसिया अंद्राबी संगठनात्मक गतिविधियों में व्यस्त होने के कारण इस मुलाकात में दिल्ली नहीं आएंगी। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि मैं मंगलवार की सुबह अपने साथियों के साथ नई दिल्ली जा रहा हूं। भारत ने अगर पाकिस्तान के साथ अपनी कोई बातचीत रद की है तो उससे हमें कोई सरोकार नहीं है। हमारा अपना एजेंडा है।

उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कहा कि मैं मंगलवार को दोपहर एक बजे तक दिल्ली पहुंच जाउंगा। बुधवार को शाम चार बजे हमारी पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ बैठक है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक ने कहा कि हम मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं और पूर्वनियोजित कार्यक्रम के मुताबिक ही हमारी पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

You might also like

Comments are closed.