धारा 370 पर राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस प्रदान करने वाली संविधान की धारा 370 में सुधार के लिए लाए गए आर्टिकल 35 [ए] पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह नोटिस 35 [ए] की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका पर जारी किया है।

गौरतलब है कि संविधान की धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस मिला हुआ है। 1954 में इसमें किए गए संशोधन 35[ए] के मुताबिक राज्य से बाहर का नागरिक जम्मू-कश्मीर में कोई भी प्रापर्टी नहीं खरीद सकता और न ही वहां की नागरिकता हासिल कर सकता है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि यह सुधार कभी भी संसद में पास नहीं हुआ, इसे सीधे राष्ट्रपति ने पास किया था।

You might also like

Comments are closed.