केजरीवाल को रिलायंस पर केस करने का अधिकार नहीं: सरकारी वकील
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा रिलायंस गु्रप के चैयरमेन मुकेश अंबानी के खिलाफ केस दर्ज करने के मामले को लेकर मंगलवार को सरकार के वकील ने अदालत से कहा कि केजरीवाल को अंबानी पर केस करने का अधिकार नहीं है।
दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि सिर्फ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो [एसीबी] को केस करने का अधिकार है। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने शासन में रहते हुए अंबानी पर केस दर्ज कराया था।
Comments are closed.