सरकार का एक और बड़ा फैसला, बंद होंगे देशभर के आरटीओ

नई दिल्ली। एक और बड़ा फैसले लेते हुए केंद्र सरकार देशभर के आरटीओ बंद करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के अधिकांश आरटीओ दफ्तरों में कोई काम नहीं होता। वहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इसे बंद करके सरकार नया कानून लाएगी। जिसे संसद के अगले सत्र में पारित कराया जाएगा। नया कानून छह देशों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा सिंगापुर, जापान और जर्मनी में लागू मोटर वैकिल एक्‍ट के अनुरूप होगा।

गडकरी ने कहा कि आरटीओ में सिर्फ पैसे का खेल चलता है यहां कोई काम नहीं होता। उन्‍होंने कहा कि कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ता है तो उस पर कार्रवाई का काम आरटीओ का है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

आरटीओ में अब भी नहीं रुका करोड़ों का रोड टैक्स घोटाला

पुणे में गडकरी ने कहा कि आरटीओ बंद कर एक नई ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की जा रही है। सरकार चाहती है कि कोई सिग्नल तोड़ता है तो ऑनलाइन व्यवस्था के तहत उसके घर चालान पहुंचा कर जुर्माना वसूला जाए।

You might also like

Comments are closed.