कोई कम नहीं आंक सकता भारत की ताकत को:एबॉट

मेलबर्न। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई संदेश में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि कोई भी देश भारत की ताकत को कम करके नहीं आंक सकता। उन्होंने कहा कि भारत इस सदी में सुपर पॉवर बनने की ओर अग्रसर है और उसमें ऐसा बनने की क्षमता है। उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को याद किया और कहा कि करीब साढ़े चार लाख आस्ट्रेलियाई लोगों के पूर्वज भारतीय मूल के थे।

एबॉट ने इस मौके पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के ऐतिहासिक भाषण को भी याद किया। अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाले एबॉट दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाना चाहते है। उनका मानना है कि दोनों देश शिक्षा और संसाधन के क्षेत्र में एक दूसरे का विशेष सहयोग कर सकते हैं। एबॉट ने कहा कि मैं इस साल नवंबर में आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने वाले जी 20 सम्मेलन में मोदी का स्वागत करता हूं। मोदी 1986 के बाद आस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

You might also like

Comments are closed.