लिबरल नेता जस्टिन टरूडो के घर किसी अनजाने व्यक्ति द्वारा जबरी घुसने का प्रयास

ओटावा, लिबरल नेता जस्टिन टरूडो के घर अनजाने व्यक्ति द्वारा जबरी घुसने की कोशिश किये जाने के बाद आर.सी.एम.पी. एवं ओटावा पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। घर में से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है पर इस दौरान धमकी भरा एक नोट घर में छोड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार घर में घुसने का प्रयास घर के पिछली तरफ एक खिडक़ी द्वारा किया गया था। इस घटना के दौरान जस्टिन टरूडो की पत्नी सोफी एवं उनके तीन छोटे बच्चे घर में सो रहे थे पर श्री टरूडो उस समय विनीपेग में थे। पत्रकारों से बात करते हुए श्री टरूडो ने बताया कि मेरा परिवार मेरे पास मॉट्रियाल में आ रहा है क्योंकि वे घर में रात अकेले नहीं बिताना चाहते। उन्होंने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि घर में सभी सुरक्षित हैं पर घर में इस तरह घुसना, जब मैं काम के सिलसिले में घर से दूर हूं और मेरा परिवार घर में सौं रहा है, यह बहुत ही गंभीर बात और निहायत ही चिंतित करने वाली घटना है। प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर एवं विपक्ष नेता थॉमस मक्लेयर की तरह श्री टरूडो सरकारी निवास में न रह कर ओटावा में एक छ: बेडरूम के घर में किराये पर रहते हैं और उनको किसी तरह की कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं है।
सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले में पूछे जाने पर जानकारी दी कि श्री टरूडो के परिवार की जरूरत के अनुसार बाडीगार्ड एवं अन्य सुरक्षा कर्मी मुहैया कराए जाएंगे। इस घटना के बाद श्री टरूडो के स्टाफ द्वारा जानकारी दी गई है कि उन द्वारा अपना कोई भी काम पीछे नहीं डाला गया और सभी काम पूर्व नियोजित समय अनुसार ही किये जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.