इंडिया एवं कैनेडा के संबंध नये दौर में शामिल – स्टीफन हार्पर
ब्रैंप्टन, इंडिया एवं कैनेडा के संबंध नये दौर में शामिल हो गए हैं जिस से हमारे व्यापारिक संबंध मजबूत हुए हैं और आपसी व्यापार में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। यह विचार प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने इंडो-कैनेडा फ्रैंडशिप कल्ब द्वारा भारत में आजादी दिवस के मौके पर कराये गए एक समागम में प्रक्ट किये। यह समागम ब्रैंप्टन में पीयरसन कंवेंशन हॉल में आयोजित किया गया था।
प्रधान मंत्री ने समूह इंडो-कैनेडियनों को भारत के आजादी दिवस की बधाईयां देते हुए कहा कि इंडो-कैनेडा फ्रैंडशिप कल्ब का दोनों देशों के आपसी संबंधों की मजबूती में बड़ा योगदान है। कैनेडा की तरक्की में भारतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुल्ला योगदान डाला है। इस समय आठ एमपी हमारी कॉक्स में शामिल हैं जो दुनिया में सब से अधिक है।
बहुत ही प्रभावशाली समारोह में प्रधान मंत्री के अलावा जनरल श्री अखिलेश मिशरा, मनिस्टर जेसन केनी, मनिस्टर बल गोसल, ब्रैंप्टन की मेयर सूजन फैनल और सेनेटर डा. आशा सेठ समेत बड़ी संख्या में गनमान्य उपस्थित थे, जिन्होंने भारत की आजादी दिवस को समर्पित समारोह में उपस्थिति दर्ज करवा कर इसकी शान बढ़ाई।
Comments are closed.