कैनेडा एवं अमेरिका में स्टपल्स 140 स्टोर बंद करेगा
स्टेपल्स ने उत्तरी अमेरिका में अपने 140 स्टोर बंद करके ऑनलाईन अपनी अधिक वस्तुओं को बेचने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि कंपनियों एवं ग्राहकों को स्टेपल्स के ज्यादा टोनर्स, पेपरों एवं सिआही की जरूरत नहीं है। कार्यलयायों को चीजें सप्लाई करने वाली दुनिया की सब से बड़ी कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उनके लाभ में 20 प्रतिशत की गिरावट आ कर यह सिर्फ 82 मिलियन डॉलर रह गई है। यह भी उस समय है जब 140 में से 80 स्टोर पहले ही पिछले तीन महीनों में बंद किये जा चुके हैं। यह अभी साफ नहीं है कि कितने स्टोर कैनेडा में बंद होंगे।
कैनेडा अमेरिका में कुल 1846 स्टोर है जिनमें से 331 सिर्फ कैनेडा में है। खरीद में भी 2 प्रतिशत की कमी आ कर सिर्फ 5.22 बिलियन डॉलर रह गई है जब ऑनलाईन खरीद में 8 प्रतिशत की बढ़त हुई है। कंपनी ऑनलाइन जा कर एमाजॉन के डिजिटल दुनिया में प्रवेश करके मुकाबिले में रहना चाहती है।
स्टेपल्स का यह भी कहना है कि उनकी परंपारिक चीजों की बजाए अन्य चीजों की बिक्री अधिक हो रही है जिस में फर्नीचर भी शामिल है। स्टेपल्स के प्रमुख एवं चेयरमैन रॉन सार्जैंट का कहना है कि हमारी दरवाजे एवं डिलिवरी में तेजी आ रही है क्योंकि ग्राहक परंपारिक चीजों से हट कर बाकी चीजों को अधिक अहमियत दे रहे हैं।
Comments are closed.