होम डिप्पो के लिए तैयार ‘एपÓ करेगा पूरे घर के यंत्रों को नियंत्रण

होम डिप्पो द्वारा ऐसा ‘एपÓ चालू किया गया है जो फोन द्वारा आपके घर को तालों से ले कर कमरों की बत्तियों तक को नियंत्रण करेगा। यही बस नहीं फोन से घर के सुरक्षा कैमरे, लाँडरी एवं अन्य बिजली के यंत्र भी नियंत्रण किये जा सकेंगे।
‘स्मार्ट ओपन हाउसÓ के नाम से होम डिप्पो ने एक नमूना पेश किया, जिस में आपके घर के परदे, थर्मोस्टेटस, कमरों की बत्तियां, सिक्यूरिटी कैमने एवं दरवाजों के लॉक्स को खोलने एवं बंद करके दिखाया गया है। यह सारा कुछ ‘विंकÓ नाम के ‘एपÓ द्वारा किया गया है।
होम डिप्पो के रॉन कलीरी ने बताया कि हम एक ऐसे साथी की खोज में थे जो एक ही कड़ी द्वारा सारा कुछ संभाल सके। इस तलाश द्वारा ही हमें ‘विंकÓ कंपनी मिली है जो सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है और विंक जनरल इलैक्ट्रिक, फिलिप्स, हनीवेल एवं अन्य कंपनियों के साथ मिल कर यह सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
कलीरी ने बताया कि अब हमारे पास 70 विभिन्न यंत्र हैं जो सारे ‘विंकÓ द्वारा नियंत्रण किये जा सकते हैं। यह एप जो मुफ्त है सिर्फ आइओएस या एंड्रायड द्वारा ही अपलोड किया जा सकता है। डैस्कटॉप कंप्यूटर के लिए इसका वर्जन उपलब्ध नहीं है। कुछ यंत्र सीधे ही विंक को पहचान लेते हैं पर दूसरों के लिए पहले विंक हब पर जा कर खरीदना पड़ेगा।

You might also like

Comments are closed.