लिबरल सरकार द्वारा दस्तार पहन कर मोटरसाइकिल चलाने पर छोट देने से इन्कार
ओंटारियो, कैनेडियन सिख एसासिएशन द्वारा जारी की प्रेस विज्ञाप्ति में जानकारी दी गई है कि ओंटारियो की लिबरल सरकार ने सिखों की लंबे समय से विचाराधीन मांग दस्तार पहन कर मोटरसाइकिल चलाने एवं सिखों को हेल्मेट से छोट देने से साफ इन्कार कर दिया है। कैनेडियन सिख एसोसिएशन को प्रीमियर कैथलिन विन द्वारा 14 अगस्त को जारी की चि_ी में कहा कि ओंटारियो की लिबरल सरकार सिखों को ओंटारियो में दस्तार पहन कर मोटरसाइकिल चलाने एवं हेल्मेट से छोट नहीं दी जाएगी।
कैनेडियन सिख एसोसिएशन का कहना है कि यह फैसला सरकार ने तब लिया जब कुछ सप्ताह पहले ही चार सिख लिबरल विधायकों श्री विक ढिल्लों, हरिंदर कौर मल्ली, अंमृत मांगट एवं हरिंदर सिंह तखड़ ने साझे तौर पर पत्र लिख कर प्रीमियर से मांग की है कि वे हेल्मेट से छोट देने के पक्ष में हैं, क्योंकि यह मामला सिखों के गर्व, मुल्यों एवं धर्म के विपरीत है। चारों विधायकों ने भी प्रीमियर कैथलीन विन से मांग की है कि वे उनकी साझी राये का सम्मान किया जाना चाहिए।
हेल्मेट से छोट देने के लिए नवंबर 2013 में पीसी पार्टी के विधायक टॉड स्मिथ एवं एनडीपी के विधायक जगमीत सिंह ने भी ट्रांसपोर्ट मंत्री गलेन मुरै को पत्र लिखा था और मांग की थी कि दस्तारधारी सिखों को मोटर साइकिल चलाते समय हेल्मेट से छोट देने के लिए बिल विधान सभा में लाया जाए और यह यकीन दिलाते हैं कि हम इसकी हिमायत करेंगे। पर अब तक यह बिल नहीं लाया गया।
2012 में प्रीमियर कैथलीन विन ने अपने विधायकों एवं मंत्रियों समेत, जिन में गलैन मुरै भी शामिल थे, ने भरासा दिया था कि वे इस मसले पर विचार करेंगे। संस्था के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह घुम्मन का कहना है कि इस मामले को अब ओंटारियो हयूमन राईट्स कमिश्न के सामने उठाया जाएगा।
Comments are closed.