प्रमुख मुस्लिम संगठनों व नेताओं ने की आइएसआइएस की निंदा

2Muslimgroups

वाशिंगटन, अमेरिका सहित विश्व के तमाम मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने आइएसआइएस द्वारा इस्लामिक स्टेट के नाम पर इराक में की जा रही बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसके कृत्य को ‘गैर इस्लामी’ करार दिया है। गौरतलब है कि आइएसआइएस द्वारा अपने-आप को मुस्लिमों का संरक्षक बताते हुए इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नाम पर खून-खराबा किया जा रहा है।

मुस्लिम नेताओं और संगठनों ने कहा कि इस्लाम में विश्वास रखने वाले तथाकथित इस्लामिक स्टेट द्वारा इराक में जारी संघर्ष के दौरान लोगों की हत्या और एक अमेरिकी पत्रकार की बर्बरता पूर्वक गला काटकर की गई हत्या को किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार युद्धबंदियों और पत्रकारों की सुरक्षा करना जरूरी है।

अमेरिका स्थित मुस्लिमों के हित की रक्षा करने वाले संगठन सीएआइआर ने भी इस्लामिक स्टेट द्वारा सीरिया से अगवा किए गए अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले की हत्या निंदा की है। आइएस आतंकियों ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक आतंकी को फोले का सिर कलम करते दिखाया गया था।

You might also like

Comments are closed.