इराक में शिया मिलिशिया का मस्जिद पर हमला, 70 मरे
बकुबा (इराक)- बदला लेने की नीयत से एक सुन्नी मस्जिद पर किए गए हमले में शिया मिलिशिया ने शुक्रवार को 70 श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतार दिया। मशीनगन से किए गए इस हमले में 20 लोग घायल हो गए।
इस घटना से जिहादी आतंकियों से जूझ रही सरकार को राजनीतिक रूप से गहरा झटका लगने की आशंका है। दियाला राज्य के हमरीन क्षेत्र में हुए इस नरसंहार से इराक के नाराज सुन्नी अल्पसंख्यकों में और आक्रोश भड़कने का डर है।
गौरतलब है कि आइएस जिहादियों से लड़ रही शिया नेतृत्व वाली सरकार के लिए इस समय सुन्नियों का समर्थन बेहद अहम है।
सेना व पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शिया मिलिशिया ने मुसाब बिन ओमैर मस्जिद पर यह हमला झड़प में अपने साथियों की हत्या का बदला लेने के लिए किया है। वहीं, कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार, मिलिशिया के गश्ती दल पर बमबारी के विरोध में यह हमला किया गया है।
यह घटना एक ऐसे समय हुई है, जब सरकारी सैनिक जिहादियों से अपना खोया हुआ इलाका फिर से पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है और वाशिंगटन ने जिहादियों के खतरों से आगाह किया है। दियाला में संघीय सुरक्षा बल और कुर्द बलों ने जिहादियों से अपना इलाका खाली करवाने के लिए शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई आरंभ की।
Comments are closed.