छह घंटे तक चली लालू की हार्ट सर्जरी
मुंबई, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हार्ट सर्जरी छह घंटे तक चली। सर्जरी मुंबई के द एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में हुई। बाद में अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, छह घंटे 15 मिनट तक उनका एवीआर-ऑर्टिक वाल्व बदला गया, साथ ही ऑर्टिक और हृदय के तीन मिलीमीटर के छेद को ठीक किया गया।
ऑर्टिक स्टेनोसिस की शिकायत के बाद उन्हें सोमवार को यहां भर्ती कराया गया। पांच साल पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आपरेशन करने वाले इंस्टीट्यूट के प्रमुख डॉक्टर रमाकांत पांडा ने बताया कि कई तरह के मेडिकल टेस्ट के बाद आपरेशन का फैसला किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लालू के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने कहा, वह उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं। दूसरी ओर पटना में पार्टी मुख्यालय में लालू के समर्थकों ने उनके जल्द ठीक के लिए प्रार्थनाएं और हवन किया।
Comments are closed.