हिंदी के लिए राष्ट्रपति ने किया 28 को सम्मानित

banrji

नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पत्रकारों और इसरो के वैानिक समेत 28 लोगों को हिंदी भाषा के प्रति उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में सात श्रेणियों में वर्ष 2010 और 2011 के लिए अवार्ड दिए गए। इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थी।

विदेशों में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए उजबेकिस्तान के शमतर्फ आजाद और दक्षिण कोरिया के वू जो किम को डॉ जार्ज ग्रियर्सन अवार्ड दिया गया। इसरो के वरिष्ठ वैानिक कालीशंकर को विान और तकनीकी विषयों को हिंदी में लिखने के लिए आत्माराम अवार्ड दिया गया। जाने माने लेखक वेद राही और असरार वजाहत को हंिदूी और यात्र वृतांत में शोध के लिए महापंडित राहुल सांकृत्यायन अवार्ड से सम्मानित किया गया। पत्रकार रवीश कुमार, दिलीप कुमार चौबे और गोविंद सिंह को हिंदी पत्रकारिता में योगदान के लिए गणोश शंकर विद्यार्थी अवार्ड दिया गया।

You might also like

Comments are closed.