फ्लैग मीटिंग के 12 घंटे बाद ही पाक की नापाक हरकत, तोड़ा सीजफायर

2014_8image_10_53_585870000pr13wvmm_copy-ll

नई दिल्ली, भारतीय सेना से मुंहतोड़ जवाब खाने के बाद बातचीत को राजी हुआ पाक एक बार फिर युद्धविराम को अधिक देर तक नहीं रख सका। फ्लैग मीटिंग के महज बारह घंटों के बाद उसने एक बार फिर से युद्धविराम को तोड़कर भारतीय सीमा में फायरिंग कर अपने नापाक मंसूबे दर्शा दिए। बुधवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू- अखनूर सेक्टर में बीएसएफ की तीन पोस्टों पर फायरिंग की।

यह फायरिंग बुधवार देर रात करीब बारह बजे शुरू हुई और सुबह छह तक जारी रही। हालांकि इस बीच भारतीय सीमा की निगरानी में जुटे बीएसएफ के जवानों ने भी पाक की फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया। इससे पहले दोनों देशों की सेनाओं के आला अधिकारियों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में पाक ने युद्धविराम न तोड़े जाने की बात कही थी।

माना जा रहा है कि पाक सेना ही ओर से युद्धविराम को तोड़ने की वजह पाक सीमा में मौजूद आतंकियों को अखनूर सेक्टर के देवरा इलाके में भेजना था। लेकिन चौकस बीएसएफ जवानों ने जवाबी कारवाई करते हुए इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया।

You might also like

Comments are closed.