भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव पर मारपीट का मुकदमा
पटना, भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव और उनके भाई पर राजधानी के एसके पुरी थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पार्षद पर आरोप है कि शहर के बोरिग रोड चौराहे पर शिकायतकर्ता ठेकेदार अपने एक साथी के साथ आइसक्रीम खा रहा था तभी वहां आए विधान पार्षद और उनके भाई ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे और उनके साथी को बुरी तरह मारापीटा। इस मामले की तस्दीक थानाध्यक्ष ने की है।
पार्षद पर आरोप है कि मारपीट के साथ उसने छिनैती भी की।
Comments are closed.