जज उत्पीड़न मामले की जांच समिति पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

29_08_2014-29suprcourt1नई दिल्ली। हाईकोर्ट के एक जज द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार एक महिला जज के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति द्वारा की जा रही जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। साथ ही शीर्ष न्यायालय ने इस मामले से संबधित जज को नोटिस भी जारी किया है।

कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे चुकीं ग्वालियर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित जांच समिति पर असंतोष जताते हुए इससे इतर एक जांच समिति गठित करने का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट से किया था। गौरतलब है कि महिला जज ने हाईकोर्ट के जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

You might also like

Comments are closed.