ड्रग समगलर रामप्रीत गोस्वामी को सात साल की कैद
बरैंपटन : सुप्रीरियर कोर्ट जज माईकल डैमबोर्ट ने आज बरैंपटन के रहने वाले ड्रग समगलर रामप्रीत गोस्वामी को सात साल की कैद की सजा सुनाई है। यह सजा उसको मिसीसागा में पकड़ी गई ड्रग लैब में उसके रोल के कारण सुनाई गई है। 36 वर्षीय गोस्वामी को समगलिंग के लिए ड्रग रखने के लिए इस साल दोषी ठहराया गया था तथा आज उसे सजा सुनाई गई है।
ज्ञात रहे कि 29 अप्रैल 2008 में टोरांटो पुलिस तथा पील पुलिस ने गोस्वामी सहित 36 लोगों को ड्रग समगलिंग के लिए गिरफ्तार किया तथा तथा मिसीसागा में सिसमैट रोड से ड्रग लैब पकड़ी थी। इसी छापे दौरान पुलिस ने 40000 किलो मैथावैटामाईन तथा 4 लाख से अधिक नशे की गोलियां पकड़ी थीं, जिनकी कीमत 160 मिलियन डालर से भी अधिक थी।
Comments are closed.