हार्पर द्वारा मूलवासी महिलाओं से संबंधित मांगों को रद्द करने का फैसला गलत : कैथलिन विन
टोरांटो : ओंटारियो की प्रीमियर कैथलीन विन का कहना है कि प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर द्वारा कत्ल की गईं व लापता हुईं महिलाओं संबंधी मामलों से संबंधित दिया गया बयान गलत है। कैनेडियन प्रैस से एक इंटरव्यू दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह मानना कि ऐसे मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर इंक्वायरी की आवश्यकता नहीं, यह बहुत की दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। विन अकेली प्रीमियर नहीं हैं, जिन्हें श्री हार्पर के इस फैसले पर एतराज हुआ हो। मिनीटोबा के प्रीमियर ग्रेग सलिंजर का भी मानना है कि श्री हार्पर ने बहुत अहम नियुक्तियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। मूलवासी महिलाओं से संबंधित कत्ल तथा अपहरण या लापता होने के मामले बहुत ही गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि एक कैनेडियन होने के नाते मैं हर देशवासी की सुरक्षा को अपना फर्ज समझता हूं तथा मैं महिलाओं को ऐसे अपराधों का शिकार होने से बचाना चाहता हूं। यह एक ऐसा मुद्दा है जो कैनेडा में रहते हर समुदाय से संबंध रखता है तथा हर समुदाय को प्रभावित भी करता है।
Comments are closed.