कट्टड़ कैनेडियन देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है : सी.एस.आई.एस. प्रमुख

टोरांटो : कैनेडा की खुफिया ऐजंसी के प्रमुख द्वारा यह सूचना दी गई है कि कट्टड़ कैनेडियनों द्वारा लगातार
इस्लामिक फौज में भर्ती होने तथा आतंकवादी संगठनों के साथ मिलने के कारण कैनेडा की सुरक्षा को बहुत बड़ा
खतरा खड़ा हो गया है। सी.एस.आई.एस. के निर्देशक मिशल कूलोंबो ने बताया कि इस्लामिक देशों द्वारा अपने संगठनों
में शामिल किए गए विदेशी, अपने मूल देश के लिए एक बड़ा खतरा बन गए हैं, क्योंकि जब वह फिर अपने देश लौटेंगे
तो वह आने से अधिक उग्र व अधिक शक्तिशाली हथियारों की जानकारी से लैस होंगे। जिससे देश में घरेलू स्तर पर
आतंकवादी कार्रवाईयों में वृद्धि होने का खतरा बन गया है।
शनिवार को एक अखबार में छपी मिशल कूलोबो ने अपनी संपादकी में लिखा कि, ‘हमेशा ही लड़ाकू कार्रवाईयों से लौटे
कट्टड़पंथी देश की सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर समस्या होते हैं।Ó उन्होंने यह भी लिखा कि बेशक लड़ाई में शामिल
हुए कैनेडा वासी वापस देश ना ही लौटें पर वह फिर भी देश की गरिमा व इज्जत के लिए खतरा बनते हैं। इस बात की
पुष्टि हो चुकी है कि लगभग 100 कैनेडावासी अब तक देश छोड़ कर इस्लामिक लड़ाई का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें
बहुत व्यक्ति ऐसे हैं, पर कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।

 

 

You might also like

Comments are closed.