टोरांटो कौंसलरों की मैराथन मीटिंग आरंभ : लगभग 400 ऐजंडे किए गए शामिल

रौब फोर की मेयर के रूप में हो सकती है आखिरी मीटिंग
टोरांटो : मेयर रौब फोर्ड के हाथ में चार साल टोरांटो की कमान रहने के बाद आज सिटी कौंसलरों की अंतिम मीटिंग शुरू हुई। मैराथन मीटिंग जिस में लगभग 400 मुद्दों को ऐजंडे में रखा गया है तथा जो लगभग चार दिन लंबी चल सकती है। यह मीटिंग 27 अक्तूबर को होने वाले चुनावों से पहले इस कौंसिल की आखिरी मीटिंग है। इस मीटिंग में तैयार किए गए ऐजंडों में ही एक कौंसिलर द्वारा राष्ट्रीय गीत में बदलाव करके उसमें लिंगक निरपक्षता लाने की मांग भी रखी गई है। यह मीटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई। कौंसिल में मीटिंग की शुरुआत कामकाजी स्थानों पर ई-सिगरेट पर पाबंदी के हक में 34-02 वोटों से की गई।
सोमवार को शुरू हुई यह मीटिंग श्री रौब फोर्ड की मेयर के रूप में अंतिम मीटिंग भी हो सकती है। बेशक वह इन चुनावों में फिस से खड़े हुए हैं, पर इस बार उनके विरुद्ध बहुत खुल कर प्रचार किया जा रहा है। पिछले वर्षों में उन पर उठे हर सवाल तथा उनके द्वारा की गई गलती को अगले माह होने वाले चुनावों से जोड़ा जा रहा हैज्ञ। उनके विरोधियों द्वारा यह बयान दिया गया है कि अब समय आ गया है कि रौब फोर्ड का काल समाप्त हो जाए। रौब फोर्ड की विपक्षी कौंसिलर क्रिस्टीन वौंग-ताम ने अपनी टवीट में यह लिखा है कि मेयर रौब फोर्ड टोरांटो के सब से अधिक खराब मेयर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.