12 साल के युवक को बचाने के लिए नदी में कूदने वाले मिशेल को ‘नायकÓ का दर्जा दिया
ओटावा : ओटावा में एक नदी में एक 12 वर्षीय युवक को डूबने से बचाने की कोशिश में स्वयं डूब कर मरने वाले व्यक्ति को राज्य द्वारा एक ‘नायकÓ का दर्जा दिया गया। शनिवार शाम मिशेल लुमाहांग ने अपने एक साथी के साथ डूब रहे युवक को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मिशेल तथा उसका मित्र नदी में मछलियां पकड़ रहे थे, जब उन्होंने एक युवक को नदी में डूबते हुए देखा। इस युवक को एक 24 वर्षीय व्यक्ति द्वारा नदी से निकाल कर बाहर लाया गया। मिशेल के पिता ने पत्रकारों को बताया कि बचा कर बाहर लाए गए युवक के किनारे पर पहुंचने के बाद बताया गया कि नदी में कोई और भी मौजूद था, पर वह उसे देख ना सके। उसके परिवार ने बताया कि मिशेल ने बचपन में तैराकी सीखी थी, पर अब 39 वर्षीय मिशेल नदी की तेज धाराओं का सामना ना कर पाया। मिशेल फिलीपींस में जन्मा था तथा अपनी पत्नी के साथ ओटावा में रहता था।
Comments are closed.