वाघनन में नए स्कूल को अस्तित्व में लाने की तैयारी

बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए ओंटारियो सरकार गंभीर
ओंटोरियो : ओंटारियो द्वारा वाघन जैसे नए स्कूलों के निर्माण के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। यह स्कूल स्थानीय बच्चों को पढ़ाई के लिए बहुत की अनुकूल वातावरण मुहैया करवाएगा। इस स्कूल के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह स्कूल वाघन के विद्यार्थियों को ना सिर्फ आधुनिक शिक्षा देगा बल्कि स्थानीय स्तर पर पैदा होती नौकरियों में रोजगार हासिल करने में उनकी मदद करेगा। इस प्राजैक्ट पर प्रांतीय सरकार 12 मिलियन डालर खर्च कर रही है। इस स्कूल में वाघन के उत्तर पूर्वी इलाके के करीब 615 विद्यार्थियों को ठहराने का इंतजाम किया जाएगा। वाघन क्षेत्र के लोगों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से खोले जा रहे इस स्कूल में आधुनिक बुनियादी ढांचा होगा, साथ ही ऐसा वातावरण बनाया जाएगा जो विद्यार्थियों के हर स्तर पर विकास को अंजाम देगा। वाघन के संसद मैंबर माननीय स्टीवन डेल डूका का कहना है, ‘हमारी सरकार नौकरियां पैदा करने के लिए पब्लिक क्षेत्र में लगातार निवेश करवा रही है तथा स्वयं हभी पैसा लगा रही है। इस स्कूल पर लगा पैसा भी हमारी सरकार का निवेश ही होगा, जो भविष्य के लिए ऐसे व्यक्ति तैयार करेगा जो वाघन की उन्नति में हिस्सा देंगे। इस स्कूल के स्थापित होने से कैनेडा में अच्छी शिक्षा घर के निकट से ही प्राप्त होने की कहावत पूरी हो जाएगी।Ó शिक्षा मंत्री लिज सैंडलज ने कहा, ‘हम जानते हैं कि स्कूल पर जितना पैसा खर्च किया जाएगा, बच्चों का भविष्य उतना ही मजबूत होगा। उल्लेखनीय है कि 2003 में वाघन क्षेत्र में 19 नए स्कूल खोले गए हैं। उस समय कुल 52 स्कूल 5350 बच्चों को फुल डे किंगरगार्डन द्वारा पढ़ा रहे थे। 2003 से अब तक ओंटारियो स्कूलों के लिए बुनियादी ढांचे पर 12 बिलियन डालर खर्च किए जा चुके हैं। इस दौरान 655 नए स्कूल बनाए गए है तथा मुरम्मत भी की गई। मार्च 2013-14 में सरकार ने ऐलान किया था कि स्कूलों का इंतजाम बढिय़ा तरीके से चलाने के लिए 700 मिलियन डालर खर्च किए जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.