लाप्रवाही से गाड़ी चलाने वालों को हो सकेगा 1000 डॉलर जुर्माना
ओंटारियो में अगर कोई लाप्रवाही से गाड़ी चलाता है तो उसको 1000 डॉलर तक का जुर्माना करने का बिल तैया किया जा रहा है।
इस संबंध में पहले पेश किया गया बिल लटक गया है क्योंकि उस समय चुनावों का ऐलान हो गया था पर अब इस को दोबारा आने सैशन में पेश किया जाएगा। ओपीपी ने इसका स्वागत किया है। ओपीपी आने वाले लेबर डे वीकएंड पर ऐसे ड्राइवरों को नकेल कसने के लिए अधिक फोर्स हाइवेज पर तैनात करने जा रही है।
हाइवेज पर अधिक 10 गाडिय़ां ओपपी द्वारा इस वीकएंड पर भेजी जा रही हैं जो गाड़ी चलाते समय फोन पर टैक्सट करते हैं या किसी अन्य कारण लाप्रवाही से गाड़ी चला रहे हैं।
ओपीपी के अनुसार इस वर्ष अब तक हादसों में 35 मौतें हो चुकी हैं। इनका कारण वही ड्राइवर बने हैं जेा लाप्रवाही से गाड़ी चला रहे थे।
वर्ष 2009 से ओंटारियो में ड्राइविंग के समय 911 के अलावा अन्य कामों के लिए फोन पर टैक्सट, बातें या ईमेल करने पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके बावजूद इसमें वृद्धि हो रही है।
ओंटारियो की ट्रांसपोर्टेशन मंत्री स्टीवन डिल्ल डूका को यकीन है कि यह बिल इस अक्टूबर में पास हो जाएगा। पहले भी इस बिल की विपक्ष द्वारा सराहना की गई थी पर चुनावों को बिगुल बजने के कारण यह पास नहीं हो सका।
Comments are closed.