जारी है भाजपा का मिशन दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दिल्ली में सरकार बनाने की बात कहकर यह स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के लाख प्रयास के बावजूद भाजपा मिशन दिल्ली सरकार को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाने की भी चुनौती दी है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली में सरकार बन रही है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर बयान दिखाए जाने पर वह अपनी बात से इन्कार करते हुए कहा कि उपराज्यपाल द्वारा न्योता मिलने पर भाजपा सरकार बनाने के विकल्पों का विश्लेषण करेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया से जानकारी मिल रही है कि सभी पार्टियों के विधायक चुनाव नहीं चाहते हैं तथा उनमें से कई भाजपा को समर्थन देने को तैयार हैं। इस स्थिति में यह देखना जरूरी है कि सरकार बनाना भाजपा व दिल्ली के लोगों के हित में होगा या नहीं। भाजपा जो भी कदम उठाएगी वह संविधान व कानून के अनुसार होगा।
उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल के लिए उपराज्यपाल, कानून व संविधान का कोई मतलब नहीं है। इसलिए वह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे। इससे पहले भी वह कहते थे कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। लेकिन देशवासियों ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया। अब फिर से केजरीवाल वही भाषा दोहरा रहे हैं। वह अपने आप को राजनीति का इकलौता हरिश्चंद्र समझते हैं। दरअसल वे सता के भूखे हैं तथा पिछले दरवाजे से सता की जुगत में हैं।
Comments are closed.