‘आप’ ने जंग को सौंपा स्टिंग, कहा- भंग हो दिल्ली विधानसभा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] ने बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर उन्हें स्टिंग ऑपरेशन ‘पर्दाफाश’ की सीडी सौंपी। आप ने इस दौरान उपराज्यपाल से भाजपा को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण न देने की अपील की। आप ने उपराज्यपाल से दिल्ली विधानसभा भंग करने की भी मांग की।

आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया और आशुतोष आज उप राज्यपाल से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे। नजीब जंग से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि हमने उपराज्यपाल को स्टिंग ऑपरेशन की सीडी सौंपी और उनसे भाजपा को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण नहीं देने की अपील की। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण देने का मतलब, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना होगा। इससे हार्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। विधायकों को खरीदने के लिए चार करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह विधायकों की खरीद-फरोख्त करके बनाई जाने वाली सरकार क्या ईमानदारी से काम कर पाएगी?

सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी को यह उम्मीद है कि उपराज्यपाल अपनी सिफारिशों की समीक्षा करेंगे। मनीष ने बताया कि आप नेताओं ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर के खिलाफ की गई स्टिंग ‘ऑपरेशन पर्दाफाश’ की एक सीडी भी उपराज्यपाल नजीब जंग को सौंपी है। उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाएगी।

जंग से मुलाकात के दौरान आप नेताओं ने उपराज्यपाल से चार सितंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे गए पत्र में भी संशोधन करने की मांग की। इस पत्र में उपराज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी [भाजपा] को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की अनुमति मांगी थी।

You might also like

Comments are closed.