रोक के बावजूद योगी ने की लखनऊ में रैली, केस दर्ज
लखनऊ। उपचुनाव के ऐन पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति अचानक गरमा गई। ताजा विवाद के केंद्र में रहे सांसद योगी आदित्यनाथ जिनकी लखनऊ की चुनावी सभा को लेकर भाजपा और राज्य सरकार आमने सामने आ गए। जिला प्रशासन ने योगी की रैली पर रोक तो लगा दी पर उन्हें सभा करने से नहीं रोका। योगी ट्रक पर चढ़कर बोले और पुलिस और प्रशासन के लोग चुप खड़े रहे। लखनऊ के डीएम राजशेखर का कहना है कि सभा की सीडी देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी। देर रात जिला प्रशासन भाजपा ने योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टण्डन के अलावा उनके सहयोगियों पर गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
ध्रुवीकरण की राजनीति के आरोप-प्रत्यारोप के बीच योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। बुधवार शाम छह बजे उनकी लखनऊ के मुंशी पुलिया चौराहे पर सभा घोषित थी लेकिन जिला प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी। रोक से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। प्रशासन का तर्क था कि इसी स्थान पर और इसी समय सपा ने भी सभा की अनुमति मांगी थी पर कानून-व्यवस्था की दिक्कत देखते हुए किसी पार्टी को मंजूरी नहीं दी गई। साढ़े सात बजे सभा स्थल पहुंचे योगी ने ट्रक से ही कहा कि अखिलेश सरकार के आदेश पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया। योगी के मुताबिक सरकार उनसे डर रही है और जिस तरह तानाशाही कर रही है उसका जवाब वोटरों को देना होगा। वोटर मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल से खुश है और अब अगली बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी में भी उनकी रैली पर रोक लगाई गई। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सांसद लालजी टंडन, सांसद जगदंबिका पाल व सांसद लल्लू सिंह समेत कई नेताओं ने ट्रक से ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
हमने चुनाव आयोग के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं किया है। हमने सिर्फ लखनऊ प्रशासन के असंवैधानिक तरीकों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
-लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बीजेपी (योगी आदित्यानाथ की पब्लिक मीटिंग पर)
मोबाइल फोन से संबोधन:
योगी ने मुरादाबाद में मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताकर कांठ दंगे का बदला लेने का आह्वान किया। दिल्ली में हेलीकाप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने की वजह से ठाकुरद्वारा विधान सभा सीट के उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं आ सके योगी ने वहां मोबाइल के जरिए सुल्तानपुर दोस्त गांव में जनसभा को संबोधित किया। मैनपुरी में भी योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला। वहां क्रिश्चियन मैदान में सुबह से योगी का इंतजार था। दोपहर में घोषणा हुई कि योगी का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया है क्योंकि सपा सरकार ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद मोबाइल से योगी ने जनसभा को संबोधित किया। इसी तरह लखीमपुर के निघासन में योगी आयोजित जनसभा में नहीं जा सके। जनता से फोन पर योगी ने कहा कि सपा सरकार खास तबके की कन्याओं को विद्याधन जैसी योजनाओं का लाभ देकर दूसरे तबके के साथ धोखा कर रही है।
Comments are closed.