मिनी पीएमओ पर आतंकी खतरा, आइएम कर सकता है हमला

लखनऊ। भारत के महत्वपूर्ण स्थानों पर हमले की योजना बना रहे इंडियन मुजाहिदीन समेत अन्य कई आतंकी संगठनों के निशाने पर वाराणसी का मिनी पीएमओ भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनका एक कार्यालय खोला गया है, जहां पर देश के पूर्वी राज्यों से आने वाले लोगों की समस्या पर कार्रवाई होती है। इस कार्यालय पर आतंकी हमले का इनपुट खुफिया एजेंसियों के पास है।

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यालय रविंद्रपुरी में है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, सारनाथ और एयरपोर्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर भी हमले की योजना बनाई गई है। दो दिन पहले गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक जस्टिस गिरधर मालवीय पर हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया था। इससे पहले स्थानीय खुफिया एजेंसियों ने नगर के महत्वपूर्ण स्थानों पर हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में अफसरों को आगाह किया है।

नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लडऩे के एलान के साथ ही बिहार समेत वाराणसी के आसपास के जिलों में आतंकियों ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया था। पटना रैली में हुए ब्लास्ट के तार भी बनारस और पड़ोसी जिले मीरजापुर से जुड़े थे। बीते वर्ष बोध गया में हुए धमाके का आरोपी मोनू भी नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए महीनों टूरिस्ट गाइड बनकर बनारस में घूमता रहा लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के चलते साजिश को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार का कहना है अभी खुफिया एजेंसियों ने वाराणसी में जस्टिस गिरधर मालवीय पर ही हमले की आशंका जताई गई है। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को लेकर अभी कोई पत्र तो नहीं मिला है मगर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। काशी के महत्वपूर्ण स्थलों पर फोर्स व खुफिया की पैनी नजर है। गंगा घाट पर प्रतिदिन आरती से पहले बीडीएस चेकिंग कराई जा रही है। सीसी कैमरों की संख्या बढ़ाने का काम चल रहा है।

You might also like

Comments are closed.