‘नमो मंत्र’ के ‘सम्मोहन’ में दिग्विजय, फिर की मोदी की तारीफ

नई दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को युवाओं में मोदी के मुकाबले कम लोकप्रिय बता चुके पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह फिर ‘नमो मंत्र’ के ‘सम्मोहन’ में हैं। दिग्विजय ने एक सप्ताह में दूसरी बार जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के संकट से निपटने को लेकर मोदी को ‘अच्छा काम’ करने का तमगा दिया है। दिग्विजय ने गुलाम कश्मीर को सहायता की पेशकश करने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है।

कांग्रेस के सबसे मुखर और पार्टी उपाध्यक्ष के बेहद करीबी माने जाने वाले दिग्विजय ने गुरुवार को फिर पार्टी को मुश्किल में डालने वाला बयान दिया। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की त्रासदी पर मोदी सरकार के प्रयासों की तारीफ में उन्होंने मोदी की तारीफ के पुल बांधे। पाकिस्तान को मदद की पेशकश को बड़ा कदम बताते हुए दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘गुलाम कश्मीर को सहायता की पेशकश करने के लिए भी मैं प्रधानमंत्री की प्रशंसा करूंगा।’ दिग्विजय ने राज्य में राहत कार्यो को लेकर भी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में केंद्र और राच्य सरकार ने मिलकर अच्छा काम किया है।’ दिग्विजय ने इसे जमीनी हकीकत करार देते हुए जोर देकर कहा कि आपदा के वक्त पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले गत आठ सितंबर को भी उन्होंने पीएम की तारीफ की थी। ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में राज्य में एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से चलाए जा रहे बचाव अभियान की प्रशंसा करते हुए दिग्विजय ने त्वरित कदम उठाने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की थी।

दिग्विजय के इस बयान से असहज कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया से बचने की कोशिश करते हुए बाद में कहा था कि कांग्रेस उन सभी लोगों की सराहना करती है जो इस मानवीय कार्य करने में सहयोगी हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य गुलाम नबी आजाद भी जम्मू-कश्मीर में सहायता कार्यो को लेकर मोदी की तारीफ कर चुके हैं।

You might also like

Comments are closed.