शूटर तारा शाहदेव मामले में तीन जजों से पूछताछ
रांची। राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव पर जबरन धर्मातरण के लिए दबाव बनाने के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से संबंध रखने के आरोपी चार में से तीन जजों से पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ की।
इन सभी जजों से पूछताछ के लिए पुलिस ने इसके लिए हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद जिन न्यायिक अधिकारियों से पुलिस ने पूछताछ की है, उनमें देवघर के जिला जज पंकज श्रीवास्तव, देवघर की अपर जिला जज वीणा मिश्रा, हजारीबाग के जिला जज नागेश्वर प्रसाद शामिल हैं।
इस मामले में हाइकोर्ट के निलंबित रजिस्ट्रार [विजिलेंस] मुश्ताक अहमद बुलाने के बाद भी पुलिस की पूछताछ में नहीं आए। झारखंड पुलिस ने कहा कि उन्हें फिर से नोटिस भेजा जाएगा।
Comments are closed.