सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपा जवाब
नई दिल्ली। टूजी आरोपियों से मुलाकात करने के आरोप में फंसे सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सील बंद लिफाफे में अपना जवाब सौंपा। उन्होंने यह जवाब उस याचिका के जवाब में सौंपा है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने टूजी और कोयला घोटाले के आरोपियों से घर पर मुलाकात की थी। आरोप यह भी है कि यह मुलाकात केस को प्रभावित करने के लिए की गई थी।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रंजीत सिन्हा पर लगे आरोपों को गंभीर बताते हुए उनसे सीलबंद लिफाफे में जवाब तलब किया था। इसके अलावा भी एक जनहित याचिका में सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर सिन्हा को हटाने की मांग की गई है।
Comments are closed.