तीन साल से घर का किराया चुकाना भूले फ्रांस के पूर्व मंत्री
पेरिस। करों में अनियमितताओं के चलते एक पखवाड़े पहले हटाए गए फ्रांस के पूर्व व्यापार मंत्री थामस थिवेनॉड तीन साल से अपार्टमेंट का किराया चुकाना ही भूल गए हैं। एक अखबार के मुताबिक, उनके भूलने की इस प्रवृत्ति के चलते उन्हें पेरिस के महंगे इलाके, लेफ्ट बैंक में बने इस अपार्टमेंट से बेदखल किए जाने की चेतावनी दी जा चुकी है।
थिवेनॉड को पिछले हफ्ते ही करों में अनियमितताओं के चलते पद से हटने का आदेश दिया गया है। अखबार के मुताबिक, पूर्व मंत्री ने गलती मानी है और कहा है कि प्रशासनिक भय के चलते ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘ बकाये का मामला सुलझ गया है और मैंने अपना मकान मालिक बदल लिया है।’ मंत्री के पूर्व मकान मालिक ने जब मंत्री को हटाए जाने की खबर सुनी तो उसने देश के आंतरिक मामलों के मंत्री को फोन कर अपने बकाया किराए के बारे में उनको बताया था। इस मामले ने देश की सोशलिस्ट सरकार के लिए और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
राष्ट्रपति फ्रंास्वा ओलांद की रेटिंग पहले से काफी नीचे जा चुकी है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि वह ससंद से इस्तीफा नहीं देंगे, हालांकि उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी छोड़ दी है।
Comments are closed.