ट्रेड डिबेट पर बहसे टौरी व रौब फोर्ड

टोरांटो : वीरवार को टोरांटो रीजन बोर्ड आफ ट्रेड द्वारा की गई मेयरल डिबेट में जॉन टौरी द्वारा अपने स्मार्ट ट्रैक प्रस्ताव की कई खूबियां गिनवाई गईं, जोकि रौब फोर्ड द्वारा लगातार रैपिड ट्रांजिट योजना को ‘बैक ट्रैकÓ बताया गया तथा इस बात पर जोर दिया गया कि ‘सबवे ही तरक्की का सही रास्ताÓ है। रिचमंड स्ट्रीट पर स्थित हिलटन में रखी गई इस डिबेट में चारों तरफ उम्मीदवार उपस्थित थे, पर जल्द ही बहस श्री टौरी तथा फोर्ड के बीच केंद्रित हो गई। इन दोनों उम्मीदवारों द्वारा व्यापार से लेकर पेशावर एकसमानता तक हर मुद्दे को अपनी बहस का विषय बनाया गया।
ट्रांजिट फंडिंग संबंधी एक सवाल का जवाब दे रहे टौरी की बात काट कर फोर्ड ने अपनी सबवे योजना थी, बात पूरे जोर से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि जब मैं फिर से जीत हासिल करूंगा तो राज्य सरकार मेरे साथ ट्रांजिट योजना पर काम करेगी तथा मैं यह काम बाखूबी कर सकता हूं, क्योंकि प्रधानमंत्री के साथ मेरे बहुत ही बढिय़ा संबंध हैं। मेरी योजना हेतु फंडिंग के लिए 9 तरीके हैं, पर आपके पास सिर्फ एक है। इस बात के जवाब में श्री टौरी ने कहा कि मैं फंड एकत्रित कर सकूंगा, क्योंकि राज्य व फैडरल सरकार से मेरे संबंध पूरी तरह बिगड़ चुके हैं। सिटी कौंसल से भी आपके संबंध ठीक नहीं हैं। 90 मिनट चली इस डिबेट में फोर्ड व टौरी द्वारा अपनी योजनाओं को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया तथा साथ ही एक-दूसरे की योजनाओं में गलतियां भी निकाली जाती रहीं।

You might also like

Comments are closed.