चाओ ने टौरी को स्मार्ट ट्रैक योजना पर जवाब देने के लिए कहा

टोरांटो : ओलीविया चाओ द्वारा जॉन टौरी पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी स्मार्ट ट्रैक ट्रांजिट योजना के प्रचार अभियान से पहले इस योजना संबंधी पहलुओं पर पूरा कार्य नहीं किया। चाओ द्वारा एलिंगटन एविन्यू वैस्ट तथा विडीकौंब हिल बूलेवार्ड स्थित आवासीय कंस्ट्रक्शन साईट पर मंगलवार को एक प्रैस कांफ्रैंस रखी गई। इस प्रैस कांफ्रैंस में उन्होंने श्री टौरी से जवाब मांगा है कि पहले पेश किए गए नक्शे के आधार पर वह इटोबीकोक के माऊंट डेनिस नेबरहुड को एयरपोर्ट कार्पोरेट सैंटर से जोडऩे वाला एक 12 किलोमीटर लंबा लाईट रेल ट्रैक कैसे बनाएंगे। उन्होंने पूछा कि इस रेल रूट पर आवासीय घर हैं तथा रिहायशी घरों में कोई कैसे एक भारी-भरकम रेल को गुजार सकता है तथा मेरे इस सवाल पर कोई भी इंजीनियर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता। मेरा मानना है कि वोटरों को यह सब जानने का पूरा-पूरा हक है। श्री टौरी द्वारा पेश किए गए स्मार्ट ट्रैक प्रस्ताव को पहले तो स्थापित जी.ओ. ट्रांजिट ट्रैक पर आधारित करके तैयार किया गया था। हालांकि एलिंगटन एविन्यू के साथ-साथ 22 स्टेशनों वाला 53 किलोमीटर लंबा ट्रैक भी बनाया जाएगा। मंगलवार सुबह जारी की गई एक प्रैस रिलीज में टौरी द्वारा चाओ की प्रैस कांफ्रैंस को उसके द्वारा अपने ढीले पड़ रहे चुनाव अभियान को तेज करने के लिए जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया गया है।

You might also like

Comments are closed.