बी.सी. अध्यापक हड़ताल : विद्यार्थियों द्वारा स्कूल बदलने की तैयारियां
वैनकुवर : जिस समय स्कूलों में अध्यापकों को विद्यार्थियों की समस्याएं सुननी चाहिए, उस समय स्कूलों के बाहर अध्यापक अपनी समस्याओं को सुलझाने में व्यस्त थे। इस कारण बहुत सारे स्कूलों में विद्यार्थियों को अब अपने भविष्य की चिंता होने लगी है। आरजील सैकेंडरी स्कूल के 12वीं ग्रेड के एक विद्यार्थीजौस जॉनसन ने बताया कि वह स्कूल की पढ़ाई में पिछडऩे से बहुत ही परेशानी में हैं तथा इस देरी के लगातार जारी रहने के कारण उसकी इस चिंता और भी बढ़ रही है। उन्हें डर है यदि ऐसे ही कक्षाएं पिछड़ती रहीं तो वह समय पर यूनिवसिर्टी में दाखिला लेने के लिए तैयार नहीं हो सकेगा तथा उसका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। यही कारण है कि अब उसने तथा उसके ही स्कूल के कुछ साथियों द्वारा नार्थ वैनकुवर हाई स्कूल में जाने का फैसला लिया है। ऐसी ही हालत वैनकुवर स्थित ऐरी हैंबर हाई स्कूल तथा नार्थ वैनकुवर स्थित सेवीकोव सैकेंडरी स्कूल में भी है। जॉनसन तथा बाकी विद्यार्थियों को यह उम्मीद है कि उनके लिए स्कूलों के दरवाजे जरूर खुले होंगे।
Comments are closed.