ओटावा में रैड क्रास राहत कार्यों के लिए 10.8 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा
वैनकुवर : कैनेडियन रैड क्रास द्वारा बाहरी देशों में जरूरतमंदों के लिए पहुंचाई जाने वाली राहत सामग्री में तेजी लाने के लिए फैडरल सरकार द्वारा 10.8 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की गई है। अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री क्रिस्टियन परारदीश द्वारा वीरवार को वैनकुवर में एक समागम दौरान रैडक्रास के जनरल सचिव के साथ मिल कर यह घोषणा की गई। कैनेडियन रैड क्रास के ओटावा से मिल कर इन प्राकृतिक संकटों से निटपने के समझौते को पूरे दो साल हो गए हैं। 2012 में फैडरल सरकार तथा कैनेडियन रैड क्रास द्वारा इस राहत कार्य योजना की शुरूआत की गई थी, जिस द्वारा विश्व भर में प्राकृतिक तबाही होने की स्थिति में राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
श्री पारादीश ने बताया कि यह योजना आगे बढ़ाई जा रही है, क्योंकि यह कामयाब हुई है तथा कार्य कर रही है। हम हर बार यह पता नहीं लगा सकते कि दूसरे देशों में क्या घटित हो रहा है। इसलिए कैनेडियन रैड क्रास द्वारा इस कार्य को बाखूबी निभाया जा रहा है तथा आवश्यक स्थानों पर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
Comments are closed.