मीडिया संस्थानों से एक साथ ब्रेकिंग न्यूज साझा करे सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार के फैसलों के बारे में दी जाने वाली ब्रेकिंग न्यूज को सभी मीडिया संस्थानों से एक साथ साझा करने की मांग की है।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन जैसा कि आप बता रहे हैं, यह बहुत अजीब है। वाकई राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता महत्व रखते हैं, लेकिन सभी को सूचना या खबर दी जा सकती है। सबके साथ बराबरी का व्यवहार होना चाहिए।

उनसे सूचना व प्रसारण सचिव बिमल जुल्का के उस पत्र पर टिप्पणी मांगी गई थी, जो उन्होंने सभी केंद्रीय मंत्रियों को भेजा है। पत्र में जुल्का ने लिखा कि केंद्रीय मंत्रालय व सरकारी विभाग ब्रेकिंग न्यूज निजी चैनलों और समाचार एजेंसियों से पहले ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन को ही दें।

जुल्का ने पत्र में कहा कि सरकार के फैसलों से संबंधित कोई भी जरूरी फैसला व नीतिगत पहल से संबंधित सूचना निजी चैनलों और एजेंसियों से पहले एआइआर व डीडी न्यूज के समाचार सेवा प्रभाग को दी जा सकती है।

और भी अच्छा होगा यदि आप अपने मंत्री से यह आग्रह कर सकें कि वह एनएसडी द्वारा प्रसारित एआइआर और डीडी न्यूज को उनके समसामयिक कार्यक्रमों के लिए 10-15 मिनट के ¨हदी और अंग्रेजी में अलग-अलग साक्षात्कार दे सकें।

You might also like

Comments are closed.