टिकट बंटवारे पर एनसीपी-कांग्रेस की बैठक बेनतीजा, गतिरोध कायम
मुंबई। महाराष्ट्र में सीटों को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में गतिरोध बरकरार है। विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर जारी गतिरोध पर आज मुंबई में हुई एनसीपी और कांग्रेस के बीच बैठक बेनतीजा रही। एनसीपी की मांग पर मुंबई में सीएम आवास पर दोनों पार्टियों के बीच बैठक हुई। सूत्रों की मानें तो सीटों के बंटवारे पर आखिरी फैसला 25 सितंबर को होगा।
गौरतलब है कि कल महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे में कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही थोड़ा-थोड़ा पिघले थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के हस्तक्षेप और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के थोड़ा नरम पड़ने के बाद सहमति का आधार बना। लेकिन, गतिरोध पूरी तरह खत्म नहीं हुआ। वास्तव में इस गठबंधन का दारोमदार काफी हद तक भाजपा-शिवसेना गठजोड़ के भविष्य पर टिका है। यही कारण है कि कांग्रेस और एनसीपी दोनों ने बैठकें कर ली।
दरअसल, संप्रग के दोनों ही दलों की नजरें भाजपा-शिवसेना की रार पर है। किस तरह का समझौता उन दोनों के बीच होता है या पुराना गठबंधन टूटता है, उसका असर एनसीपी-कांग्रेस के बीच होने वाले समझौते पर भी पड़ेगा। कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस या एनसीपी दोनों ही पितृपक्ष में टिकटों की घोषणा नहीं करना चाहते। इसलिए स्नायुतंत्र की लड़ाई में एक दूसरे की कड़ी परीक्षा भी ले रहे हैं। दबाव बनाने की राजनीति में फिलहाल एनसीपी का पलड़ा ज्यादा भारी है। मगर कांग्रेस भी बहुत गिरकर समझौता करने को तैयार नहीं है।
बहरहाल एनसीपी के आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर तो नहीं, लेकिन 130 सीटें एनसीपी को देने पर सहमति हो सकती है। हालांकि, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता दबाव में झुकने को तैयार नहीं हैं।
Comments are closed.