न्यूयॉर्क में मोदी-शरीफ मुलाकात नहीं
नई दिल्ली, कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से पाक उच्चायुक्त की मुलाकात को यूं तो एक महीना हो गया है, लेकिन इसको लेकर भारत की नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है। अमेरिका दौरे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकातों में प्राथमिकता पड़ोसी मुल्कों के नेताओं की होगी। लेकिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात का कोई प्रस्ताव नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को कहा कि पीएम अमेरिका दौरे में सबसे पहले पड़ोसी मुल्कों के शासनाध्यक्षों से मिलेंगे। इनमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील प्रसाद कोइराला और श्रीलंका के राष्ट्रपति म¨हदा राजपक्षे शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भारतीय पीएम की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता का कहना था कि इस बाबत न कोई प्रस्ताव है और न योजना। न्यूयॉर्क में मौजूदगी के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अकबरुद्दीन ने कुछ कहने से इन्कार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए शरीफ न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं और 26 सितंबर को कुछ वक्त के लिए वह और मोदी एक ही शहर में होंगे। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के व्यस्त कार्यक्रम में कारण हालांकि दोनों नेताओं का आमना-सामना होने की संभावना न के बराबर है।
बीते मई से लेकर सितंबर के बीच भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की लय बिगड़ने के बाद अभी तक संबंध पटरी पर नहीं आ सके हैं। दोनों देशों के बीच 25 अगस्त की विदेश सचिव स्तर वार्ता रद किए जाने के बाद पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भेंट जरूर की थी, लेकिन इससे भी बात बनती नहीं दिख रही है। पाक उच्चायुक्त की दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात पर नाराजगी जताते हुए भारत ने विदेश सचिव वार्ता रद कर दी थी।
Comments are closed.