भारतीय स्पेलिंग उस्तादों के आगे फेल हुए ओबामा!
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में एक हो सकते हैं, लेकिन वह स्पेलिंग चैंपियन नहीं हैं। वह उन दो शब्दों की सही स्पेलिंग नहीं बता पाए, जिसकी चुनौती प्रतिष्ठित स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के संयुक्त विजेता बने भारतीय अमेरिकी बच्चों ने उन्हें दी थी। उन्होंने इस साल के विजेताओं भारतीय मूल के श्रीराम जे हथवार और अंसुन सुजोए को ह्वाइट हाउस में आमंत्रित किया था।
ओबामा से मुलाकात के बाद न्यूयॉर्क के हथवार ने कहा, ‘वह [राष्ट्रपति] बेहद विनम्र हैं। मेरे विचार से वह इस पद के लिए बिल्कुल काबिल हैं।’ सुजोए और हथवार ने सोमवार को ओबामा से उनके ओवल दफ्तर में मुलाकात की। दोनों अपने माता-पिता के साथ राष्ट्रपति से मिलने गए थे। इस साल स्पेलिंग बी के संयुक्त विजेता हथवार [14] और अंसुन [13] को घोषित किए जाने के बाद ओबामा ने ट्वीट किया था, ‘नेशनल स्पेलिंग बी के विजेताओं अंसुन और श्रीराम को बधाई। आपने हमें गौरवान्वित किया है।’ ह्वाइट हाउस के बाहर अंसुन ने बताया, ‘राष्ट्रपति ने हमारा स्वागत किया। वह बहुत अच्छे हैं। उन्होंने हमें कुछ सलाह दी।’ अंसुन ने बताया कि हमारी तरह ओबामा भी दो शब्दों का सही जवाब नहीं दे पाए।
Comments are closed.