ऑस्ट्रेलिया में सिर कलम करने की योजना बना रहा आइएस

tonyabbott

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने गुरुवार को कहा कि इस्लामी स्टेट (आइएस) से जुड़े संदिग्ध आतंकी उनके देश में सार्वजनिक तौर पर सिर कलम करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने 15 लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद यह बात कही है।

शिन्हुआ ने बताया कि देशभर में आज तड़के की गई सबसे बड़ी आतंकरोधी छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है। एबॉट ने बताया कि आइएस के एक वरिष्ठ सदस्य ने अपने समर्थकों को ऑस्ट्रेलिया में कत्लेआम के लिए प्रेरित किया था। वह एक ऑस्ट्रेलियाई है। उन्होंने कहा कि आठ सौ से ज्यादा पुलिस अधिकारियों ने एक समूह की तलाश में पूरे सिडनी में 25 स्थानों पर छापेमारी की। ऑस्ट्रेलिया में उनका कथित तौर पर लोगों पर अचानक हमला करने का इरादा था। एक व्यक्ति पर आतंकवाद संबंधित संगीन अपराध के आरोप लगाए गए हैं। उसे सिडनी की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

वहीं, सिडनी में पुलिस ने बताया कि उनका मानना है कि समूह सक्रिय रूप से हमले की तैयारी कर रहा था। हालांकि हमले के संबंध में तारीख, स्थान के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया में आइएस के झंडे की बिक्री

ऑस्ट्रेलिया में आतंकी गुट आइएस का झंडा बेचते हुए एक व्यक्ति को पाया गया है। द एज के अनुसार, मेलबर्न के कैरम स्थित अपने घर से 62 वर्षीय रोब बूट झंडे बेच रहा है। उसने कहा, ‘मैं आतंकी गुट का समर्थन नहीं कर रहा हूं, बल्कि सिर्फ पैसों के लिए यह कर रहा हूं।’

You might also like

Comments are closed.