क्यूरियोसिटी ने मंगल के पर्वत पर किया छेद

29_09_2014-marsrover

वाशिंगटन। कभी नम रहे मंगल ग्रह के ठंडे व शुष्क क्षेत्र में तब्दील हो जाने की गुत्थी सुलझाने के लिए नासा के यान क्यूरियोसिटी ने लाल ग्रह के पर्वत ‘माउंट शार्प’ पर छेद किया है। यान ने पिछले हफ्ते पांच किलोमीटर ऊंचे इस पर्वत के एक चिह्नित स्थल पर 2.6 इंच गहरा छेद कर सफलतापूर्वक नमूने जुटाए।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस अभियान की सफलता की पुष्टि करते हुए कहा है कि कैलिफोर्निया के पासाडेना स्थित नासा की जेट प्रोपल्सन लैब (जेपीएल) को नमूने व तस्वीरें मिल गई हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़े भारतवंशी वैज्ञानिक अश्विन वसावदा ने कहा, ‘यह छेद पर्वत के निचले हिस्से में किया गया। नमूनों की पहली झलक से लगता है कि माउंट शार्प लाल ग्रह के मौसम में आए बदलाव के रहस्य को अपने में समेटे है। नमूनों से पर्वत निर्माण के समय के वातावरण को समझने में मदद मिलेगी। अब हमारी योजना निकट की पहाड़ियों पर भी ऐसे ही परीक्षण करने की है।’ क्यूरियोसिटी अगस्त, 2012 में मंगल पर उतरा था।

You might also like

Comments are closed.