भारत में अलकायदा को सफल नहीं होने देंगे भारतीय मुसलमान: मोदी

30_09_2014-cfrmodi30

न्यूयार्क। अमेरिका की यात्रा पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के मुसलमान अलकायदा को देश में कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है। यहां हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में अलकायदा के मंसूबे कभी सफल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि भारतीय मुसलमान अपने देश के लिए जीना और मरना जानता है।

न्यूयार्क में काउंसिल आन फारेन रिलेशंस सीएफआर के संबोधन में उन्होंने यह बातें कहीं। इस अवसर पर पीएम ने विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि राजनीति में नफा-नुकसान के बिना भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ा जा सकता है। इसे शिकस्त देने के लिए देश, जाति, धर्म से उपर उठकर मानवता के आधार पर पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा।

उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि विश्व के कई देश इसके घिनौने रूप को कभी समझ ही नहीं सके हैं। उन्होंने मंच से दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोगली सोच रखने वालों को भी जमकर लताड़ लगाई। मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ गुड और बैड आतंकवाद की वकालत करके नहीं लड़ा जा सकता है। ऐसी मानसिकता पूरे विश्व के लिए खतरनाक है।

इस दौरान मोदी ने 1993 में हुई अपनी अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह उस वक्त यहां वे इसे आतंकवाद नहीं बल्कि कानून और व्यवस्था की समस्या बताते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 40 साल से आतंकवाद को भुगता है और दुनिया को आगाह किया कि आतंकवाद की कोई सीमा और देश नहीं होता और यह कब कहां आ धमकेगा, किसी को पता नहीं होता। इसमें ऐसी विकृति की कल्पना नहीं की गयी होगी जब पत्रकारों का गला काटा जा रहा है।

उन्होंने आतंकवाद से लडने के लिए पर्यटन को बढावा देने पर जोर देते हुए कहा कि पर्यटन जोड़ता है और आतंकवाद बांटता है। इसलिए वह पर्यटन को बढावा देने के पक्षधर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.