कांफ्रैंस बोर्ड ने कैनेडा के शहरों को दी रैंकिंग

वैनकूवर : कैनेडा में वाटरलू, कैलगरी, ओटावा, रिचमंड हिल, वैनकूवर तथा सेंट जॉन जैसे कैनेडा के शहर नए प्रवासियों को सबसे अधिक अपनी ओर खींच रहे हैं। इन्हें ‘एÓ क्लास शहर करार दे दिया गया है। कांफ्रैंस बोर्ड ऑफ कैनेडा द्वारा देश के 50 शहरों की रैंकिंग इस संबंधी की गई है। यह रैंकिंग चाहे दर्जाबंदी करने के लिए इन शहरों की संपूर्ण कारगुजारी का ध्यान रखा गया है। इन शहरों में सामाजिक, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, वातावरण, शिक्षा, नवीनता तथा मकानों की उपलब्धता के क्षेत्र के आंकड़ों के आधार पर यह दर्जाबंदी की गई है। यह आंकड़े वर्ष 2011 की जनसंख्या पर ही आधारित हैं। ‘बीÓ वर्ग के शहरों में एडमौंटन, रैजाइना, बरनाबी तथा मारकहैम शामिल हैं। अर्थ व्यवस्था तथा नवीनता के दो वर्गों में कैलगरी अव्वल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के मामलों में कैलगरी कोई बहुत पीछे नहीं है। वैसे वाटरलू 25वें, किचनर 28वें, कैंब्रिज 49वें स्थान पर रहा है। गुऐलफ तथा किचनल दोनों शहरों में ‘सीÓ ग्रेड ही मिले हैं।
उधर ‘सटैटिसटिकस कैनेडाÓ के आंकड़ों के अनुसार प्रवासियों के आने के कारण ब्रिटिश कोलम्बिया की आबादी में अगले 25 वर्षों के दौरान 20 लाख की वृद्धि हो जाएगी। राज्य की आबादी इस समय 46 लाख है। 2038 तक यह आबादी 6 लाख और बढ़ जाएगी। ब्रिटिश कोलम्बिया की आबादी एलबरटा से 5 लाख 60 हजार ज्यादा है।

You might also like

Comments are closed.