सूजन फैनल के लिए फिर मेयर बनना हुआ मुश्किल : पोल

ब्रैंपटन : पिछले समय में ब्रैंपटन की मेयर सूजन फैनल के विरुद्ध लगे हेरा-फेरी के आरोप का असर इन चुनावों में भी देखने को मिल रहा है। फोम रिसर्च पोल के अनुसार मौजूदा मेयर को अपने पर लगे आरोपां के कारण फिर से मेयर बनने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इस रिसर्च पोल के लिए 27 सितम्बर को कुल 928 लोगों का इंटरव्यू किया गया, जिनमें से मात्र 17 प्रतिशत लोगों ने ही सूनज को फिर से मेयर बनाने के लिए वोट की। इसकी तुलना में 42 प्रतिशत लोगों ने उनके विरोधी उम्मीदवार तथा पूर्व एम.पी.पी. लिंडा जाफरी को वोट करने की बात कही। फैनल के साथ ही काऊंसिलर जॉन सैंडरसन को भी कुल 17 प्रतिशत समर्थन ही हासिल हुआ। इसके साथ ही कुल 5 प्रतिशत लोगों ने हरजी रंधावा को समर्थन दिया तथा अन्य उम्मीदवारों गुरजीत ग्रेवाल तथा दविंद्र संघा को तीन-तीन प्रतिशत समर्थन हासिल हुआ। इंटरव्यू किए गए लोगों में कुल 10 प्रतिशत ने कोई पक्की राय देने से मना किया। लगभग आधे से ज्यादा लोगों (55 प्रतिशत) ने यह कहा कि फैनल के विरुद्ध क्रिमिकल चार्जिस लगने चाहिए तथा लगभग 63 प्रतिशत लोगों ने कहा कि फैनल को इस्तीफा दे देना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.